Friday, Mar 29 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री कुमार ने सौर ऊर्जा की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि यहां बनाए जाने वाले तालाब में पानी भरने के लिए सोलर पंप ही लगवाया जाये। उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए बनाए जाने वाले महाविद्यालय के लिए संयंत्र को और बड़ा बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर ड्रैगन फ्रूट के उत्पादन में वृद्धि हो ताकि उसका निर्यात किया जा सके। यहां के किसानों का रुचिकर फल है पाईन एप्पल, इसको भी विकसित किया जाये। यहां बने तटबंध से आस-पास के गांवों और खासकर इस संस्थान की सुरक्षा होगी।
मुख्यमंत्री के समक्ष कम्युनिटी साइंस, होम साइंस का अलग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा गया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यहां इसका सेंटर पहले खुलवायें, उसके बाद वो अपनी उपयोगिता सिद्ध करे तो इस सेंटर को विकसित कर कॉलेज के रूप में परिणत किया जा सकता है।
श्री कुमार ने सुझाव देते हुए कहा कि यहां बैंक की शाखा जरूर खुलवायें। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने का निर्देश दिया और कहा कि इस परिसर में जहां बालू अधिक है वहां परवल, खीरा, तरबूज का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म के लिए किशनगंज बेहतर साइट प्रतीत होता है।
सूरज रमेश
जारी (वार्ता)
image