Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव 11 जनवरी से बोधगया में

गया,10 जनवरी(वार्ता) भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया के कालचक्र मैदान में 11 से 13 जनवरी तक बौद्ध महोत्सव आयोजन किया जायेगा जिसमे देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार शामिल होंगे।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने आज यहां समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजन को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बौद्ध महोत्सव-2019 को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। बोधगया के कालचक्र मैदान में 11 से 13 जनवरी तक बौद्ध महोत्सव मनाया जाएगा जिसमे देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार शामिल होंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जनवरी की शाम 4:00 बजे बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधि एवं शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि सहित कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बौद्ध महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस दौरान महिला महोत्सव, ग्राम श्री मेला, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। देश विदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। भगवान बुद्ध के जीवनकाल पर आधारित नित्य-नाटिका की भव्य प्रस्तुति होगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महोत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। विभिन्न जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। जो लोग बोधगया आयेंगे। उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक रूट में भी परिवर्तन किया गया है। ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो ।
सं.सतीश
वार्ता
image