Friday, Mar 29 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद विधायक प्रह्लाद यादव समेत 20 पर प्राथमिकी दर्ज

लखीसराय 11 जनवरी (वार्ता) बिहार के लखीसराय जिले में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक प्रह्लाद यादव समेत 20 लोगों के विरुद्ध रंगदारी मांगने के आरोप में नगर थाने में आज प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी आशीष कुमार शर्मा ने रंगदारी मांगने के आरोप में राजद विधायक प्रह्लाद यादव समेत 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में आशीष कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि आज सुबह वह नगर थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित अपने जमीन की चहारदीवारी बनवा रहे थे तभी राजद विधायक अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद विधायक ने उन्हें पांच लाख रुपये रंगदारी देने को कहा और नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने राजद विधायक के नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव स्थित आवास पर छापेमारी की लेकिन विधायक नहीं मिले। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image