Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुर्घटना-मौत बिहार तीन पटना

पटना से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव के निकट लठिया मोड़ पर आज ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। लठिया मोड़ के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।मृतक की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
पटना से प्राप्त एक अन्य समाचार के अनुसार जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर आज ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी तथा उसका दादा गंभीर रूप से घायल हो गया।राजपुरा गांव निवासी चंद्रिका राय अपने पोता टुन्नी कुमार (03) के साथ सड़क पार कर रहे थे तभी दोनो ट्रक की चपेट में आ गये। इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गयी जबकि उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
गया से मिली जानकारी के अनुसार जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के मगरामा गांव के निकट आज पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी।मगरामा गांव निवासी मितेश कुमार (15) कोचिंग करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था तभी गांव के निकट पिकअप वैन ने साइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छात्र मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
प्रेम
जारी वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image