Friday, Mar 29 2024 | Time 20:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड : राजकीय हिजला मेला महोत्सव 15 फरवरी से

दुमका,15 जनवरी (वार्ता) झारखंड में संतालपरगना का करीब 128 साल पुराना प्रसिद्ध ऐतिहासिक राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव इस वर्ष 15 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
वर्ष 1890 में संतालपरगना के तत्कालीन अंग्रेज उपायुक्त जॉन आर.कास्टेयर्स ने मयूराक्षी नदी के तट पर और हिजला पहाड़ी के मनोरम ढालन पर इस मेले की आधारशीला रखी थी। तब से आज तक इस मेले के माध्यम से इस क्षेत्र की परम्परा को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी है।

दुमका के उप विकास आयुक्त वरूण रंजन की अध्यक्षता में आज यहां हिजला मेला आयोजन समिति की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति मेला के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। परम्परा के अनुसार, इस वर्ष भी हिजला के ग्राम प्रधान मेला का उद्घाटन करेंगे।
सं.सतीश
जारी वार्ता
image