Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीएमएवाई में गड़बड़ी की होगी उच्चस्तरीय जांच

रांची 21 जनवरी (वार्ता) झारखंड सरकार ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के क्रियान्वयन में हुई कथित गड़बड़ी की वह उच्च स्तरीय जांच के आदेश देगी।
विधायक गीता कोड़ा ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी प्रखंड में पीएमएवाई के तहत आवास के आवंटन में हुई अनियमितता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मृत व्यक्ति के नाम पर भी आवास का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने पूछा कि इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई कर रही है।
इस पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और वह इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश देगी। उन्होंने कहा कि पीएमएवाई के क्रियान्वयन में हुई धांधली में संलिप्त सभी अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सूरज
जारी (वार्ता)
image