Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


इंजीनियर के अपहृत छात्र को सात घंटे में पुलिस ने कराया मुक्त

पलामू, 29 जनवरी (वार्ता) झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव से नीलाम्बर -पीताम्बर
विश्वविद्यालय (एनपीयू) के सॉफ्टवेयर कंप्यूटर इंजीनियर के छात्र सम्मी कुमार का अपराधियों ने कल देर रात अपहरण कर लिया था जिसे पुलिस ने सात घंटे के अंदर मुक्त करा लिया।
पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा ने आज यहां बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि एनपीयू के इंजीनियर सम्मी
कुमार अपने दो साथियों के साथ गढ़वा से शादी समारोह में भाग लेने के बाद एक कार से डालटनगंज लौट रहे थे।
इसी दौरान बरांव गांव के निकट एक जीप पर सवार अपराधियों ने उनके वाहन को रोका और इंजीनियर समेत तीनों का अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इंजीनियर को लेकर डालटनगंज की ओर फरार हो गये।
श्री माहथा ने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने सम्मी के दोनों साथियों को मुक्त कर दिया और उसे अपने साथ लेते गये । इंजीनियर के दोस्तों ने इसकी सूचना उनके मोबाइल फोन पर दी। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत कुमार के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। इसी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की घेराबंदी की जिससे घबराकर आज सुबह अपहर्ताओं ने उसे मुक्त कर दिया। हालांकि अपराधियों ने सम्मी से 20 हजार रुपये लूट लिये हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सं.उमेश.सूरज
वार्ता
image