Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट

रांची, 29 जनवरी (वार्ता) झारखंड सरकार ने आज स्वीकार किया कि राज्य में वर्ष 2014-18 के दौरान मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है।
महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने झारखंड विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान कांग्रेस के सुखदेव भगत के एक प्रश्न के उत्तर में स्वीकार किया कि राज्य में वर्ष 2014-18 के दौरान मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओं की संख्या में गिरावट आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि इन वर्षों में निष्पक्ष परीक्षा लिये जाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं ताकि परीक्षार्थी शांतिपूर्वक परीक्षा दे सकें।
डॉ. मरांडी ने बताया कि सरकारी आंकड़े के अनुसार, वर्ष 2014 में मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 75.30 था, जो 2015 में घटकर 71.20 प्रतिशत, 2016 में 67.54 प्रतिशत, 2017 में 57.91 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 59.48 प्रतिशत रहा। हालांकि उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में परिणाम के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।
सूरज उपाध्याय उमेश
जारी (वार्ता)
image