Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जविपा का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

भभुआ 07 फरवरी (वार्ता) जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के अध्यक्ष अनिल कुमार का बिहार में कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दलित छात्रा शशिकला की हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे।
श्री कुमार ने यहां बताया कि शशिकला हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, मृतका के परिजनों को 25 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिये जाने, हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार किये जाने तथा तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक रघुवर सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने समेत पांच सूत्री मांग जिला प्रशासन को सौंपी है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुये कहा कि मांग पत्र दिये जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से अभीतक इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
जविपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अपना प्राण भी त्याग देंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि एक स्थानीय नेता के इशारे पर इस मामले के दोषी मनोज सिंह को पुलिस बचाने में लगी है। अभी तक दोषी की न तो गिरफ्तारी हो सकी है और न ही पीड़ित परिवार को न्याय मिल सका है।
श्री कुमार के साथ मृत दलित छात्रा के पिता परमात्मा राम और माता कश्मीरा देवी भी आमरण अनशन पर बैठी हैं। इस मौके पर जविपा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं।
सं उपाध्याय सूरज
जारी (वार्ता)
image