Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:55 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कुदरा के पूर्व अंचलाधिकारी गबन के आरोप जेल भेजे गये

भभुआ, 07 फरवरी (वार्ता) बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाने की पुलिस ने पांच करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी चावल घोटाले के आरोपी पूर्व अंचलाधिकारी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक रघुनाथ सिंह ने यहां बताया कि वर्ष 2014-15 में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के माध्यम से किसानों से खरीदे गये धान को मिलरों द्वारा तैयार चावल को तत्कालीन अंचलाधिकारी मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी के साथ मिल कर पांच करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर लिया था। मामले का खुलासा होने के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर जांच करायी गयी जिसमें श्री अंसारी को दोषी पाया गया था।
श्री सिंह ने बताया कि इसके बाद उनके खिलाफ कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । इस मामले में गया की विशेष अदालत द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में एसआईटी की टीम ने श्री अंसारी को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व अंचलाधिकारी श्री अंसारी अभी कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
सं.उमेश.शिवा
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image