Friday, Apr 19 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भारी संख्या में इंसास के कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार

पूर्णियां, 08 फरवरी (वार्ता) बिहार में पूर्णियां जिले के बायसी थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में इंसास के कारतूस बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने आज यहां बताया कि कल देर शाम शराब माफियाओं के खिलाफ वाहनों की जांच
कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित दालकोला चेकपोस्ट के निकट एक वाहन से जा रहे तीन लोगों को रोका । तलाशी के दौरान इनके वाहन से इंसास रायफल के 576 कारतूस बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि वाहन पर सवार तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में नागालैंड के उखुर जिला के कल्यार्सम कपो एवं बी आर कोकोरंगम के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के जगदीशपुर गांव निवासी सूरज शामिल है। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे कारतूस नागालैंड से लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बरामद की गयी सभी गोलियां पुलिस एवं सेना के राइफल में इस्तेमाल की जाती है। उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद कारतूस और तस्करों को बायसी थाने की पुलिस को सौंप दिया है।
सं.उमेश
वार्ता
image