Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


वृद्धों को पेंशन खेग्रामस आंदोलन की जीत : धीरेन्द्र

पटना, 14 फरवरी (वार्ता) अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के महासचिव धीरेन्द्र झा ने वृद्धों को पेंशन देने की बिहार सरकार की घोषणा को खेग्रामस आंदोलन की जीत बताया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं खेग्रामस के महासचिव श्री झा और राज्य सचिव गोपाल रविदास ने आज यहां कहा कि बिहार सरकार द्वारा वृद्धों को पेंशन देने की घोषणा को खेग्रामस आंदोलन की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित की गयी राशि बहुत ही कम है। पेशन के लिए घोषित 400 रुपये में महीने भर की चाय भी नहीं हो सकती है। वृद्धों की न्यूनतम जरूरतें भी पूरी करने के लिए सरकार को कम से कम तीन हजार का प्रावधान करना चाहिए।
नेताओं ने कहा कि खेग्रामस अब “400 में दम नहीं 3000 से कम नहीं ”नारे के साथ आंदोलन में उतरेगी। इसी तरह 16 फरवरी को पूरे राज्य में विजय दिवस मनाएगी और इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अभियान चलाएगी।
सतीश सूरज
वार्ता
image