Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीयूष हत्याकांड मामले में सरगना समेत दो गिरफ्तार

नवादा 17 फरवरी (वार्ता) बिहार की नवादा जिला पुलिस ने गोविंदपुर के पीयूष हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुये न्यू पीएलएफआई नाम के संगठन के कथित सरगना एवं उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस. ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि न्यू पीएलएफआई नाम के संगठन के जरिए नवादा के गोविंदपुर में थाली बाजार के गोपाल साव से दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने के कारण गोपाल के 13 वर्षीय भतीजे पीयूष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
श्री हरि प्रसाद ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने झारखंड में हजारीबाग के मनोज मेहता और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में पांच अन्य लोगों का नाम सामने आया है। इसमें एक स्थानीय युवक की भूमिका है। पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह संगठन झारखंड के हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा है और अब नवादा में भी पैर पसारने की कोशिश कर रहा था। इसी कड़ी में मनोज को गिरफतार किया गया है।
सं सूरज
वार्ता
image