Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पुलवामा हमला: न्यायिक कार्य से अलग रहे सिविल कोर्ट के वकील

पटना, 18 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने एक शोक सभा का आयोजन किया जिसके बाद अगले 48 घंटे तक खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखने का निर्णय लिया।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संघ के मुख्य भवन में आयोजित शोक सभा में वकीलों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उसके बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अभी से 19 फरवरी तक वे कोई भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पटना सिविल कोर्ट के वकील लगातार अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इससे पूर्व 16 फरवरी को संघ के वकीलों ने पटना सिविल कोर्ट से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला और कैंडल जलाकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
सं सूरज सतीश
वार्ता
image