Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एडीजे अजीत कुमार सिन्हा ने किया एनआईए जज का पदभार ग्रहण

पटना 18 फरवरी (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम अजीत कुमार सिन्हा ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत के पीठासीन पदाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद पटना उच्च न्यायालय ने इस आशय का पत्र दस दिन पूर्व जारी किया था। राज्य में पटना व्यवहार न्यायालय स्थित एनआईए की विशेष अदालत में वर्तमान में 13 मामले लंबित हैं, जिनमें विशेष जज की नियुक्ति नहीं होने के कारण सुनवाई बाधित थी।
न्यायाधीश श्री सिन्हा की नियुक्ति के बाद मामलों की सुनवाई में तेजी आयेगी। लंबित मामलों में पटना के गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार बम धमाके, मोतिहारी के घोड़ासहन में रेल पटरी पर बम विस्फोट, औरंगाबाद का इंसास रायफल कांड और मोतिहारी स्थित नेपाल की सीमा में मिले जाली नोट प्रमुख हैं।
सं. सूरज सूरज
वार्ता
image