Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पुलिस अभिरक्षा में मौत से उग्र लोगों ने किया सड़क जाम

दरभंगा, 26 फरवरी (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में पुलिस अभिरक्षा में एक आरोपी की हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को करीब दो घंटों से जाम कर रखा है।
जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर इलाके से सोमवार की शाम पुलिस ने आठ लोगों को एक ताड़ी की दुकान से गिरफ्तार किया था। सभी को आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान 40 वर्षीय रामवृक्ष मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। मृतक दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सफाईकर्मी था।
पुलिस अभिरक्षा में सफाईकर्मी की मौत होने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गये और दरभंगा-समस्तीपुर सड़क को सैदनगर के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गयी। मामले की जानकारी मिलने क बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में लगी है। हालांकि, आक्रोशित ग्रामीणों ने अबतक जाम खत्म नहीं किया है।
इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की पिटाई से उसकी तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजहों का खुलासा हो सकेगा।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image