Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पूर्व मध्य रेलवे ने जुम्मन मिस्त्री को किया सम्मानित

नवादा 05 मार्च (वार्ता) पूर्व मध्य रेलवे ने जुम्मन मिस्त्री को नया आविष्कार करने के लिये सम्मानित किया है।
बिहार में नवादा शहर के रामनगर निवासी अवधेश कुमार उर्फ जुम्मन मिस्त्री को रेलवे ने नये अविष्कार के लिए सम्मानित किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एल. सी. त्रिवेदी ने जुम्मन मिस्त्री को प्रशस्ति पत्र और दो हजार रुपये का चेक दिया है। जुम्मन मिस्त्री को यह सम्मान रेलवे स्वचालित एडवांस वार्निंग सिस्टम फॉर एटोमेटिक हूटिंग एंड सायरन ऑन ऑफ गेट लाइट के लिए किया गया है।
रेलवे क्राॅसिंग पर होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिए जुम्मन मिस्त्री ने अपने निजी प्रयास से करीब 60-70 हजार रुपये की लागत से ऑटोमेटिक गेट का निर्माण किया है। दानापुर मंडल के वरीय सुरक्षा अधिकारी एम. के. तिवारी ने जुम्मन मिस्त्री के इस अविष्कार का मुआयना कर उसकी तारीफ की।
पटना-गया रेलवे लाइन के परसा के 4जी गेट के समीप ग्राउंड पर ट्रायल किया गया। सफल रहने के कारण दानापुर मंडल रेल प्रबंधक के बाद अब हाजीपुर के महाप्रबंधक ने सम्मानित किया है। जुम्मन मिस्त्री ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image