Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:13 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ट्रेन से 30 लाख की विदेशी सिगरेट बरामद

किशनगंज 14 मार्च (वार्ता) बिहार में किशनगंज सीमा शुल्क विभाग की टीम ने कटिहार रेलवे स्टेशन से 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट बरामद की है।
विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और 12501 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से विदेशी सिगरेट की खेप दिल्ली ले जाई जा रही है। इसी आधार पर विभाग की टीम ने ट्रेन का पीछा कर कटिहार स्टेशन पर दोनों ट्रेनों की तलाशी ली, जिसमें एसएलआर बोगी से 30 लाख रुपये मूल्य की सिगरेट बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद सिगरेट चीन एवं कोरिया निर्मित है, जो तस्करी कर दिल्ली ले जाई जा रही थी।
श्री कुमार ने बताया कि बरामद सिगरेट की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में कटिहार के सीमा शुल्क अधीक्षक विकास कुमार, के. के. मिश्रा, बबन चौधरी, ठाकुर अरुण सिंह, महेंद्र यादव के अलावा कटिहार रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही पार्सल के कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सं. उमेश.सूरज
वार्ता
image