Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


महागठबंधन में खींचतान से नहीं हो पा रही आठ उम्मीदवारों की घोषणा-सुशील

पटना 30 मार्च(वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई वाले महागठबंधन में सीटों के लिए जारी खींचतान के कारण आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हो पा रही है ।
श्री मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, ‘महामिलावटी गठबंधन बिहार में जबर्दस्त आंतरिक खींचतान के चलते आठ सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं कर सका है और जिन 32 सीटों पर प्रत्याशी तय हुए, उनमें से कई जगह उन्हें बदलने के लिए हंगामे हो रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘जो लोग उम्मीदवार तय नहीं कर पा रहे हैं, वे देश क्या चलायेंगे ।’
उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें याद करना चाहिए कि आज से 22 साल पहले कांग्रेस ने देवगौड़ा सरकार गिरा कर देश को राजनीतिक अस्थिरता में झोंक दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वह दौर लौटने नहीं देगी और केंद्र में एक बार फिर मजबूत मोदी सरकार ही बनायेगी।
शिवा सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image