Friday, Apr 26 2024 | Time 01:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अवैध वसूली के आरोप में थानाध्यक्ष समेत छह निलंबित

भागलपुर, 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि जिले के शाहकुंड से बालू लाद कर भागलपुर की ओर जा रहे दो ट्रक को अकबरनगर थाने की पुलिस ने जबरन रोक कर रिश्वत मांगी थी और नहीं मिलने पर दोनों गाड़ियों को थाने पर ले आयी थी। उन्होंने बताया कि ट्रक एसोसिएशन के द्वारा इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक से जांच करायी गई थी।
श्री भारती ने बताया कि जांच में आरोप के सही पाये जाने के बाद आज अकबरनगर के थानाध्यक्ष मो. दिलशाद, सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह और चार पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से उक्त ट्रकों में लदे बालू के वजन की भी जांच करायी गई और इस दौरान ज्यादा वजन पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया।
सं.सतीश
वार्ता
image