Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कन्हैया ने देशद्रोह कानून खत्म करने के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया

बेगूसराय 2 अप्रैल (वार्ता) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में देशद्रोह कानून को खत्म करने के वादे का स्वागत किया है।
भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देशद्रोह की धारा 124 ए को खत्म करने का कांग्रेस का वादा एक सही कदम और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में शुभ संकेत है । लंबे समय से इसकी मांग होती रही है कि अंग्रेजों के जमाने के जो काले कानून हैं, उन्हें बदले जाने की जरूरत है । कांग्रेस ने इस संबंध में जो पहल की है वह अच्छी बात है ।
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता ने कहा कि यह काला कानून भारतीयों को परेशान करने के लिए अंग्रेजों ने बनाया था और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर भगत सिंह पर इस काले कानून का इस्तेमाल किया गया। यदि इसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है तो यह एक अच्छा कदम है।
शिवा
वार्ता
image