Friday, Apr 19 2024 | Time 22:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एफसीआई के पूर्व सहायक प्रबंधक को सजा

दुमका 03 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले की एक अदालत ने गोदाम में अनाज रखने में गड़बडी करने के मामले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के तत्कालीन सहायक प्रबंधक को आज तीन साल के कारावास की सजा सुनायी।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवाशीष महापात्रा की अदालत ने सरैयाहाट प्रखंड अन्तर्गत एफसीआई की गोदाम में कम अनाज रखने के मामले में दोषी पाकर एफसीआई गोदाम के तत्कालीन सहायक प्रबंधक ज्ञानेश्वर राम को तीन साल के कारावास की सजा सुनायी।
सहायक लोक अभियोजक आर. के. पांडेय ने बताया कि एफसीआई के जिला प्रबंधक शशिकांत झा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सरैयाहाट में पदस्थापित तत्कालीन सहायक प्रबंधक ज्ञानेंद्र राम पर गोदाम में जांच के दौरान चार लाख से कम की राशि का अनाज पाये जाने का आरोप लगाया गया था।
सं सूरज
वार्ता
image