Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालजी ने विवि में डिजिटल शिक्षण को मंजूरी दी

पटना, 10 मई (वार्ता) बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य में डिजिटल शिक्षण व्यवस्था की विभिन्न विधियों में कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है।
श्री टंडन ने राज्य के विश्वविद्यालयों में डिजिटल शिक्षण प्रणाली के कार्यान्वयन से संबंधित केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं राजभवन के संयुक्त तत्वावधान में 11 एवं 12 अप्रैल को सम्पन्न ‘दो दिवसीय कार्यशाला’ में विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त सुझावों के आलोक में डिजिटल शिक्षण व्यवस्था की विभिन्न विधियों में कार्यान्वयन को यह मंजूरी दी है।
डिजिटल शिक्षण व्यवस्था के तहत तत्काल -‘स्वयं’ , ‘स्वयं प्रभा’ , ‘अर्पित’, ई-यंत्रा आदि के राज्य में कार्यान्वयन जल्द ही शुरू हो जायेगा। इस संबंध में विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) एवं विशेष कार्य पदाधिकारी (विश्वविद्यालय) को इन शिक्षण-विधियों के से संबंधित ‘मार्ग-दर्शिका’ तैयार कर उसके लिए बजटीय प्रावधान आदि की व्यवस्था के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों से सम्पर्क करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वयं एक ऐसी डिजिटल शिक्षण विधि है, जिसके तहत शैक्षणिक पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराये जाते हैं और डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से इन्हें छात्रों तक पहुँचाया जाता है। इसमें देश का कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कराते हुए शिक्षा ग्रहण कर सकता है। यदि कोई विद्यार्थी स्वयं की पहल के जरिये प्रमाणीकरण चाहता है तो मामूली शुल्क अदा कर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकता है। इस पहल के माध्यम से सभी अध्ययन-सामग्री और कक्षा में हुए परीक्षण के वीडियो को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।
सतीश सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image