Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राष्ट्रीय एकता के बगैर देश का विकास संभव नहीं : डॉ. विनोद

दरभंगा, 17 मई (वार्ता) जाने-माने समाजशास्त्री एवं पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने विकास में राष्ट्र की एकता को महत्वपूर्ण कारक बताया और कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के बगैर किसी भी देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।
श्री चौधरी ने आज यहां ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में ‘समकालीन भारत में आतंकवाद’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के कारण अनेक हो सकते हैं लेकिन इससे देश का विकास प्रभावित होता है। शिखर पर बैठे नेतृत्वकर्ता एवं प्रशासकों की इच्छा शक्ति से आतंकवाद पर नियंत्रण संभव है। आतंकवाद के खात्में में समाज की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
समाजशास्त्री ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र समाजशास्त्र के छात्रों से अपेक्षा रखता है कि वह समाज को ऐसी दिशा दें जिससे समाज में शांति एवं सौहार्द कायम रहे तभी समाज की प्रगति निरंतर जारी रहेगा। शोधार्थियों से उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक समस्याओं एवं कुरीतियों पर शोध कार्य को प्राथमिकता देने की अपील की।
सं.सतीश
वार्ता
image