Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पलामू: सड़क हादसों में शिक्षक समेत तीन की मौत, कई घायल

डालटनगंज, 20 मई (वार्ता) झारखंड के पलामू जिले में हुसैनाबाद और पंडवा थाना क्षेत्र में विभिन्न सड़क हादसों में सेवानिवृत शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के हुसैनाबाद थानान्तर्गत जपला-दंगवार मुख्य पथ के बड़ेपुर गांव के समीप एक कार लघु नहर में गिर गई। हादसे में कार चालक के अलावा सेवानिवृत शिक्षक चनरधन राम, उनके पुत्र सुधीर कुमार, पुत्रबधू रीमा देवी और पुत्री माया कुमारी घायल हो गये। स्थनीय ग्रामीणों ने सभी को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां यहां चिकित्सको ने चनरधन राम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
सूत्रों ने बताया कि मृतक चनरधन राम हैदरनगर के सलेमपुर चचेरिया के निवासी थे और अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह से अपने घर हैदरनगर लौट रहे थे। इसी क्रम में यह हादसा हो गया।
वहीं, पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडवा-पाटन मुख्य पथ पर गंगतुआ गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चैनपुर के कंकारी निवासी सुरेश भुइयां की मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और मुआवजा की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम रखा। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिश्रा और पाटन थाना प्रभारी नूतन मोदी ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम हटवाया।
सूत्रों ने बताया कि सुरेश भुइयां अपने बेटे-बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए रविवार को अपने घर से निकले थे। रविवार की रात वह पंडवा थाना क्षेत्र के लामीपतरा में अपने एक रिश्तेदार के घर रूक गये और आज पैदल ही खरौन्धा जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सं.सूरज सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image