Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजभवन में एक्यूपंक्चर चिकित्सा शिविर शुरू

पटना, 20 मई (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना स्थित राजभवन में आज से सात दिवसीय एक्यूपंक्चर चिकित्सा शिविर आरंभ हो गया।
राज्यपाल लालजी टंडन के निदेश के अनुरूप, राजभवन के राजेन्द्र मंडप परिसर में एक्यूपंक्चर चिकित्सा प्रणाली का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर के पहले दिन आज राजभवन में कार्यरत लगभग 40 अधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने विभिन्न रोगों से संबंधित एक्यूपंक्चर-चिकित्सा करायी और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
शिविर के प्रमुख चिकित्सक डॉ संतोष गुडेरा (एम.डी. एक्यूपंक्चर) ने बताया कि राजभवन में आज 20 मई से आगामी 26 मई तक उनके नेतृत्व में एक्यूपंक्चर चिकित्सा शिविर चलेगा। शिविर में एसिडिटी, एलर्जी, अर्थराइटिस, नी एण्ड बैक पेन, किडनी डिजार्डर, नेक स्टिफनेस, चर्म रोग, लकवा स्ट्रोक, साइनस, स्लिप डिस्क जैसे विभिन्न असाध्य रोगों की एक्यूपंक्चर प्रणाली से चिकित्सा की जायेगी। साथ ही इनसे बचाव के उपाय भी बताये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा-पद्धति पड़ोसी देश चीन में काफी लोकप्रिय है और भारत में भी इससे रोगियों को काफी लाभ पहुँचा है।
सूरज सतीश
वार्ता
image