Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

बेतिया 24 मई(वार्ता) बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पिंटू कुमार, जियाउल हक, शेख शाहिद ,मंतोष कुमार यादव, मुकेश कुमार एवं पन्नालाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधी जिले के जौकटिया गांव के रहने वाले हैं। इन अपराधियों के पास से विभिन्न बैंक के 26 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, एक लाख पचहत्तर हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना गोपालगंज जिले का रहने वाला आजाद आलम है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि सरगना के निर्देश पर गिरोह के सदस्य विभिन्न देशों के लोगों को अपने जाल में फंसा कर रुपये निकाल लेते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पिंटू कुमार ने पिछले 12 दिनों में हैकिंग कर विभिन्न खातों से करीब आठ लाख रुपये निकासी की है।
साइबर अपराधी अनपढ़ लोगों को अपनी जाल में फंसा कर उनसे उनका एटीएम कार्ड ले लेते थे एवं उनको प्रत्येक माह तीन हजार देने का आश्वासन देकर उनके कार्ड के माध्यम से लाखों रुपए की हेराफेरी करते थे। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पटना समेत कई अन्य जिलों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
सौरभ सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image