Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भारतीय दर्शन के सामने पूरा विश्व नतमस्तक : जगमोहन

छपरा, 28 मई (वार्ता) प्रसिद्ध चिंतक और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह राजपूत ने भारतीय दर्शन के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि भारतीय दर्शन के सामने आज पूरा विश्व नतमस्तक है।
श्री राजपूत ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय दर्शन अपने आप में परिपूर्ण है। इस कारण इसके सामने पूरा विश्व नतमस्तक है, जिसकी परिकल्पना को दोहे के रूप में व्यक्त किया गया है, “साईं इतना दिजीये जामे कुटुंब समाय, मैं भी भूखा ना रहूं, साधु ना भूखा जाये।”
प्रसिद्ध चिंतक ने डिग्री हासिल करने वाले छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुए हैं लेकिन इसके साथ ही विश्व में आतंकवाद हिंसा की घटनाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। आज जरूरत इस बात की है कि शिक्षा प्राप्ति के बाद समाज और देश के विकास में इसका प्रयोग कर एक नई दुनिया बनायी जाये।
श्री राजपू ने कहा कि रसेल ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि ज्ञान के साथ विवेक का होना बहुत ही जरूरी है। जहां विवेक खत्म हो जाता है वहां मानवता समाप्त हो जाती है। उन्होंने आज उपाधि लेने वाले छात्रों का आह्वान किया कि विश्व ने शांति एवं एकता लाने के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन सहित अन्य महिषियों के दर्शन को अंगीकार कर आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसी स्थिति में छात्र अपने जीवन में भारतीय दर्शन को अपना कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास करें।
सं. सतीश सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image