Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार सरकार अवैध दीवार निर्माण के खिलाफ करे कार्रवाई : एनएचआरसी

पटना 28 मई (वार्ता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार में सुपौल जिले के सुखपुर गांव में एक ग्रामीण के अवैध रूप से दीवार निर्माण करने से बीस परिवारों को हो रही असुविधा से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुये राज्य सरकार को आठ सप्ताह के अंदर इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सुखपुर निवासी एवं डिजाइनर गोविंद कुमार सिंह ने एनएचआरसी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव के एक व्यक्ति ने अवैध रूप से ऐसी जगह एक दीवार का निर्माण कराया है, जो ग्रामीणों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता है। दीवार बनने से करीब 20 परिवारों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
श्री सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके संबंध में उन्होंने सुपौल के पुलिस अधीक्षक से दस्तावेजी प्रमाण के साथ शिकायत की लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुये एनएचआरसी ने बिहार सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस अवैध दीवार निर्माण के खिलाफ आठ सप्ताह के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करे।
सूरज शिवा
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image