Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जाली नोट मामले में एक और को भेजा गया जेल

पटना 31 मई (वार्ता) बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर से बरामद जाली नोटों के मामले में पटना की एक विशेष अदालत ने आज एक और अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेते हुये जेल भेज दिया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने बेतिया से गिरफ्तार किये गये राकेश चौधरी को विशेष न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में पेश किया, जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 19 जून 2019 तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया।
आरोप के अनुसार, बेतिया नगर थाने की पुलिस ने 02 फरवरी 2019 को पश्चिम बंगाल निवासी जुल्कर शेख के पास से दो-दो हजार रुपये के कुल चार लाख रुपये के जाली नोट बरामद की थी। इस मामले में जुल्कर के खुलासे के बाद पुलिस अब तक राकेश चौधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एनआईए ने 21 फरवरी 2019 को अपनी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी।
सं सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image