Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुखिया हत्या मामले में एक नक्सली गिरफ्तार

जमुई 01 जून (वार्ता) बिहार के जमुई जिले में खैरा थाना क्षेत्र के दीपकरहर से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान ने हदखर पंचायत के मुखिया गोपाल साव समेत चार लोगों की हत्या के मामले में आज नामजद आरोपी एक नक्सली मोती मरांडी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली मोती अपने गांव दीपकरहर आया हुआ है। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि 09 अगस्त 2003 को देर रात सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों का दस्ता हदखर मुखिया के घर आया उन्हें, उनके भाई शंभू साव, सहयोगी भोला ठाकुर को कब्जे में लेकर बारी-बारी से उनके मकान को डायनाइमाइट से उड़ा दिया था। इसके अगले दिन 10 अगस्त को जिला प्रशासन का काफिला घटना स्थल पर आ रहा था तभी घात लगाये नक्सलियों ने गोलीबार शुरू कर दी, जिसमें झाझा थाने के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई।
सं सूरज
वार्ता
image