Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


..रघुवर सरकार को भूखों की मौत से फर्क नहीं पड़ता : हेमंत

रांची 06 जून (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने लातेहार में कथित रूप से भूख से एक व्यक्ति की हुई मौत को लेकर प्रदेश की रघुवर दास सरकार पर हमला तेज करते हुये आज कहा कि इस सरकार को ऐसी मौतों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
श्री सोरेन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “भूख से राज्य में हुई इस 20वीं मौत को भी क्रूर रघुवर दास सरकार सिरे से खारिज कर देगी। भूख से गरीब की जान जाए इससे इस सरकार को क्या फर्क पड़ता है।”
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “आधार और पीओएस (प्वाइंट ऑन सेल) मशीन ने गरीबों का जीवन जीना दूभर कर दिया है। मैं वादा करता हूं कि राज्य में मेरी सरकार बनते ही राशन लेना आसान करुंगा और उनके दाम भी घटाऊंगा।”
गौरतलब है कि लातेहार जिले में महुआडांड थाना क्षेत्र के लुरगुमी कला में बुधवार की रात 65 वर्षीय रामचरण मुंडा की मौत हो गयी। स्थानीय स्तर पर मौत का कारण भूख बताई जा रही है।
सूरज
वार्ता
image