Friday, Mar 29 2024 | Time 18:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हर घर नल-जल योजना में गड़बड़ी मामले में 68 समिति पर प्राथमिकी

औरंगाबाद 07 जून (वार्ता) बिहार के औरंगाबाद जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में हुई गड़बड़ी मामले में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बारुन, हसपुरा एवं देव प्रखंड के 68 वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंधन समिति एवं छह एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बारुन के पिपरा पंचायत के वार्ड दो, धनगाई पंचायत के 11, 13, 14, 16, कोचाढ़ के वार्ड दो, 12, 14, 16, पौथू के वार्ड एक, टेंगरा के चार एवं आठ, जनकोप के वार्ड चार, पांच, छह, नौ एवं 14, बडीखुर्द के वार्ड एक, बारुन के दो, नौ एवं 15, धमनी के पांच एवं छह, मेंह के वार्ड तीन, रिउर के वार्ड एक एवं छह, कंचनपुर के पांच एवं, 12 एवं दुधार पंचायत के वार्ड एक, दो एवं छह के क्रियान्वयन सह प्रबंधन समिति के अलावा लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, मां वैष्णवी इंटरप्राइजेज, श्रीहित इंटरप्राइजेज, शेर शक्ति इंटरप्राइजेज, हिदुस्तान इंटरप्राइजेज एवं एसके इंटरप्राइजेज एजेंसी पर पर हर घर नल-जल योजना में गड़बड़ी करने का आरोप है। इसलिए इन समितियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये गये हैं।
वहीं, देव प्रखंड के बरंडा रामपुर पंचायत के वार्ड तीन, आठ एवं 11, दुलारे के तीन, नौ, 11, हसौली के 10 एवं 12, बेढ़ना के तीन, 11 एवं 12, सरगावां के एक, पांच, छह एवं 11, इसरौर के एक, सात, नौ, बनुआ के एक, छह, दस, 11 एवं 12, पूर्वी केताकी के दो, तीन, पांच, 11, 12 एवं 14, पश्चिमी केताकी के वार्ड एक, दो, तीन, चार, आठ, 10 एवं 11 के वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंधन समिति के अलावा एस. के. इंटरप्राइजेज, उजाला इंटरप्राइजेज, महाकाल कंसट्रक्शन, आदित्या इंटरप्राइजेज,रितुराज कंसट्रक्शन, आदित्य इंटरप्राइजेज, श्रीहित इंफ्रा सॉलूशन पर डीएम ने प्राथमिकी के आदेश दिए गये हैं।
श्री महिवाल ने हसपुरा प्रखंड के अमझरशरीफ पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा दादा इंटरप्राइजेज के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही राशि वसूल करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को दिये हैं।
जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुये देव के बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने 36 वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंध समिति पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रबंधन समिति के अलावा छह एजेंसी को भी आरोपित किया गया है।
सं सूरज
वार्ता
image