Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जदयू को अरुणाचल प्रदेश में मिली मान्यता

पटना 07 जून (वार्ता) चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में सात सीटें जीतने के बाद जनता दल यूनाईटेड (जदयू) को अरुणाचल प्रदेश में राज्य की पार्टी के रूप में आज मान्यता प्रदान कर दी।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश में हुये विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर लड़ी जदयू के सात सीट जीतने के बाद उसे राज्य की पार्टी के रूप में मान्यता प्रदान करने के साथ ही उसे ‘तीर’ का निशान भी आरक्षित चिन्ह के रूप में अवंटित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में कराये गये विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने सात सीटों पर जीत दर्ज अरुणाचल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 37 सीटें मिली हैं।
सूरज
वार्ता
image