Thursday, Apr 18 2024 | Time 06:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किसान सम्मान योजना की राशि जारी करने के लिए रांची में कार्यक्रम

रांची 13 जून (वार्ता) झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि जारी करने के राजधानी रांची में इस वर्ष 18 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि जारी करने के राजधानी रांची में इस वर्ष 18 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित होने वाले किसानों को भी आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व वहां के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने का निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। जिन जिलों में 20 सूत्री प्रभारी मंत्री उपस्थिति नहीं हो पाएंगे वहां उपायुक्त, सांसद, विधायक की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न कराएं जाने का निर्देश भी सरकार ने दिया है।
सूरज
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चीनी सामान की तरह है :  तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चीनी सामान की तरह है : तेजस्वी

16 Apr 2024 | 11:34 PM

औरंगाबाद 16 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चीनी सामान की तरह है, जो टिकाऊ नहीं है।

see more..
image