Thursday, Apr 18 2024 | Time 11:03 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में चार अपर पुलिस महानिदेशक समेत 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

पटना 14 जून (वार्ता) बिहार सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से चार अपर पुलिस महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 17 अधिकारियों का आज तबादला और पदस्थापन कर दिया।
गृह विभाग की यहां जारी अधिसूचना के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक एवं अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त, पटना ए. के. अम्बेडकर को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, पटना, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अपर पुलिस महानिदेशक बी. श्रीनिवासन को अपर पुलिस महानिदेशक एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण, पटना के पद पर पदस्थापन किया गया है। उन्हें केंद्रीय चयन पर्षद् (सिपाही भर्ती), पटना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक एससीआरबी, तकनीकी सेवाएं एवं आधुनिकरण जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना जबकि अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
उपाध्याय सूरज
जारी (वार्ता)
More News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चीनी सामान की तरह है :  तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चीनी सामान की तरह है : तेजस्वी

16 Apr 2024 | 11:34 PM

औरंगाबाद 16 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चीनी सामान की तरह है, जो टिकाऊ नहीं है।

see more..
image