Friday, Mar 29 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित

भागलपुर 15 जून (वार्ता) बिहार के भागलपुर जिले में सजौर थाना के अध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर को कर्तव्य में लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के आरोप मे पुलिस उप महानिरीक्षक ने निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सजौर थाना क्षेत्र मे हुए अपहरण के एक मामले मे थानाध्यक्ष ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही इस मामले की जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दी जबकि पीड़ित परिवार कई दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा था।
सूत्रों ने बताया कि थाने मे मामला दर्ज नही होने पर पीड़ित परिवार ने भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव से गुहार लगाई थी और श्री वैभव ने थानाध्यक्ष को फोन कर अपहरण के मामले की जांच प्रतिवेदन देने के लिए कहा था। इस निर्देश के बावजूद थानाध्यक्ष ने न तो संतोषप्रद जवाब दिया और न ही इसकी प्राथमिकी दर्ज की। लापरवाही संज्ञान में आने पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने आज तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
सं सूरज
वार्ता
image