Friday, Apr 19 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


केंद्रीय टीम ने दरभंगा में किया सात निश्चय योजना का अध्ययन

दरभंगा 18 जून (वार्ता) केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के वरीय अधिकारीयों की टीम ने आज बिहार के दरभंगा जिला मेँ क्रियान्वित राज्य सरकार की सात निश्चय योजनाओं मुख्य रूप से हर घर नल का जल और शौचालय निर्माण घर का सम्मान का अध्ययन किया।
इस टीम मेँ केंद्रीय पेयजल मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर, परियोजना निदेशक, बिहार अभियान बाला मुरगन एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
अधिकारीयों की इस टीम ने गांवों का भ्रमण करके नल जल और शौचालय निर्माण योजना के क्रियान्वयन, इनका उपयोग एवं लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का बैंक खाते में सीधे भुगतान की प्रक्रिया का गहराई से अध्ययन किया। उन्होंने लाभुकों से अब शौचालय में शौच करने एवं इसके पूर्व खुले मेँ शौच करने की मनोदशा के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों के द्वारा पहले चापाकल या कुएं का पानी पीने और अब नल से मिल रहे पानी के गुण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
सं सूरज
जारी वार्ता
image