Friday, Apr 26 2024 | Time 02:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में होगी केवल एक जल योजना : रघुवर

रांची 18 जून (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज एक अहम फैसला लेते हुए कहा कि पूरे राज्य की एक समेकित जल योजना होगी।
श्री दास ने यहां अलग-अलग विभागों की जल संचयन एवं जल सिंचन की योजनाओं के बदले एकीकृत जल योजना पर अंतर्विभागीय समिति के गठन को स्वीकृति दी है। जल योजना के तहत जल संरक्षण, जल स्रोतों का नवीकरण, वर्षा जल के सदुपयोग से संबंधित कार्ययोजना को लागू करने के लिए सभी कार्य सुनिश्चित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संचयन एवं जल सिंचन के लिए जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, वन, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग तथा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं तथा इनके लिए अलग-अलग बजट भी होते हैं। ऐसे में एकीकृत योजना से किसी क्षेत्र में दोहरी योजना के क्रियान्वयन से बचा जा सकेगा। साथ ही जल सिंचन से रहित क्षेत्र में जल संचयन एवं जल सिंचन का कार्य हो सकेगा।
सूरज
जारी (वार्ता)
image