Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के बांका के पूर्व उप समाहर्ता को भेजा गया जेल

पटना 19 जून (वार्ता) पटना की एक विशेष अदालत ने धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार के मामले में आज बांका जिले के पूर्व उप समाहर्ता को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
सतर्कता के विशेष न्यायाधीश मधुकर कुमार की अदालत में आज बांका के पूर्व उप समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद ने आत्मसमर्पण करते हुए जमानत पर मुक्त करने की प्रार्थना की थी । दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और पूर्व उप समाहर्ता को न्यायिक हिरासत में लेते हुए तीन जुलाई तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया।
मामला वर्ष 1993-94 के बीच बांका जिले में इंदिरा आवास योजना और जवाहर रोजगार योजना के तहत सीमेंट की खरीदारी में लगभग 50 हजार 616 रुपए की धोखाधड़ी , जालसाजी एवं भ्रष्टाचार का है । इस मामले में बांका के पूर्व समाहर्ता देवेंद्र कुमार सिन्हा जमानत पर हैं जबकि पूर्व उप समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद की अग्रिम जमानत याचिका उच्चतम न्यायालय से भी खारिज हो चुकी है।
सं. शिवा
वार्ता
image