Friday, Mar 29 2024 | Time 01:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भीषण गर्मी के कारण पं. चंपारण के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन 29 जून तक बंद

बेतिया,25 जून( वार्ता) बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले में भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से अष्टम तक शैक्षणिक कार्य 29 जून तक स्थागित रहेंगे।

जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी सरकारी/गैरसरकारी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से अष्टम तक का शैक्षणिक कार्य 29 जून 2019 शनिवार तक स्थगित रखने का निदेश दिया है। हालांकि, इन विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य संचालित होता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवं लू के कारण विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं शिक्षक संघों द्वारा भी जिला पदाधिकारीको गर्मी के मद्देनजर विद्यालयों को बंद रखने का आग्रह किया गया था।
सौरभ सतीश
वार्ता
image