Friday, Apr 19 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मिथिला विवि में शिक्षा के विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार 27-28 जुलाई को

दरभंगा, 27 जून (वार्ता) बिहार के प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में ‘वैश्वीकरण के सन्दर्भ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: एक चुनौती’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 27-28 जुलाई को किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने आज सेमिनार के विवरणिका का विमोचन करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह करेंगे। वहीं समापन सत्र के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी होंगे। बिहार सरकार में सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।

श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करते रहने के लिए राजभवन से बराबर दिशा- निर्देश मिलते रहते है। साथ ही विश्वविद्यालय की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर हो। इसका प्रयास लगातार होता रहा है। इसी कड़ी में यह सेमिनार मील का पत्थर साबित होगा। इस सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के पन्द्रह शिक्षाशास्त्रियों भाग लेने की अपनी सहमती दे दी है।
कुलपति ने बताया कि सेमिनार में बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा अरुणाचल प्रदेश के विद्वान भाग लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा (झारखण्ड) के कुलपति शुक्ला मोहन्ती, महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली (उत्तरप्रदेश) के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, आडम विश्वविद्यालय कोलकाता के कुलपति मीता बनर्जी आदि शामिल होंगे।

विमोचन समारोह में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.जयगोपाल, छात्र संकाय अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी, शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। वहीं कुलसचिव कर्नल निशित कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
सं.सतीश
वार्ता
image