Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भागलपुर समेत कई स्टेशनों पर अवैध पानी बेचते 17 वेंडर गिरफ्तार

भागलपुर 08 जुलाई (वार्ता) बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आज घटिया ब्रांड के बोतलबंद पानी के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सतरह अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालदह मंडल के आरपीएफ समादेष्टा लोबो फ्रांसिस सायरिल ने यहां बताया कि आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार के निर्देश पर इस मंडल के भागलपुर, जमालपुर, साहिबगंज, मालदह स्टेशनों पर चलाये गये अभियान थर्स्ट के तहत जवानों ने सीलबंद नकली ब्रांड के पानी बोतल बेच रहे कुल सतरह अवैध वेंडरों को दबोच लिया और उसके पास से 1261 बोतल पानी भी जब्त किये।
श्री सायरिल ने बताया कि गिरफ्तार वेंडरों मे से सात केवल भागलपुर के हैं , जिनमें मो. चांद, मो. अशरफ, विपिन कुमार, संजय यादव प्रमुख है। सभी वेंडरों को रेलवे कानून की धारा 144/147 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image