Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सभी जिलों में कर्मचारियों के लिए शिकायत निवारण समिति का शीघ्र हो जाएगा गठन : मंत्री

पटना 12 जुलाई (वार्ता) बिहार के 11 जिलाें में कर्मचारियों के लिए शिकायत निवारण समिति का गठन कर दिया गया है और शेष में जल्द ही इसका गठन हो जाएगा।
बिहार विधानसभा में विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि 13वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में राज्य, जिला, अनुमंडल और विभागीय स्तर पर कर्मचारी शिकायत निवारण समिति का गठन करना है। उन्होंने बताया कि 11 जिला और सचिवालय स्तर पर सभी विभागों में कमेटी का गठन हो चुका है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य स्तर पर प्राधिकृत समिति का भी गठन हो गया है। उन्होंने कहा कि शेष में शीघ्र ही कर्मचारी शिकायत निवारण समिति का गठन कर दिया जाएगा।
शिवा सूरज
वार्ता
image