Friday, Mar 29 2024 | Time 11:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अंचल कर्मचारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

धनबाद 23 जुलाई (वार्ता) झारखंड में भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने धनबाद जिले में पूर्वी टुंडी अंचल के कर्मचारी को आज तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के घुरानी बेड़ा गांव निवासी राकेश कर्मकार ने ब्यूरो के धनबाद कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंचल कर्मचारी रमेश सिंह ने जमीन के एक टुकड़े की दाखिल-खारिज करने के एवज में 16 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है लेकिन असमर्थता जताने पर सौदा नौ हजार रुपये में तय हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि सत्यापन में शिकायत के सही पाए जाने के बाद अंचल कर्मचारी के खिलाफ कारवाई करने के लिए ब्यूरो में टीम का गठन किया गया। टीम ने आज जाल बिछाकर रमेश सिंह को कार्यालय में प्रथम क़िस्त के तौर पर तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम गिरफ्तार अंचल कर्मचारी को अपने साथ धनबाद लेकर चली गयी।
सं सूरज
वार्ता
image