Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बारिश में कमी, खतरे के निशान से कई नदियां नीचे

पटना, 27 जुलाई (वार्ता) बिहार के बाढ़ग्रस्त जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है।
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शुमार सीतामढ़ी में 4.96, दरभंगा में 11.18, समस्तीपुर में 8.63 एवं अररिया में 6.91 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गयी है। हालांकि, बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बावजूद इन जिलों में बाढ़ प्रभावितों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोग या तो ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं या फिर अपने घरों में बंद होकर रह गए हैं।
इस बीच केन्द्रीय जल आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बहने वाली गंडक समेत कई नदियों के जलस्तर में गिरावट का रुख है लेकिन बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवरा समूह, कोसी, महानंदा एवं परमान नदी का जलस्तर एक या एक से अधिक जगहों पर अब भी खतरे के लाल निशान से ऊपर है।
सतीश सूरज
जारी वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image