Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:51 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बासुकीनाथ धाम में जोकर के अनोखे अंदाज का आनंद ले रहे शिवभक्त

दुमका 27 जुलाई (वार्ता) झारखंड के दुमका जिले में स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम में चल रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में हर दिन भारी संख्या में आनेवाले श्रद्धालुओं का कुछ लोग जोकर बनकर खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
‘कहता है जोकर सारा जमाना...आधी हक़ीक़त आधा फसाना...कुछ इसी तरह के गानों के साथ कुछ युवक बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का मनोरंजन करते दिख रहे हैं। श्रद्धालु इनके गाने पर खूब मनोरंजन करते हैं। एक लंबी यात्रा कर जब श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुचते हैं तो उन्हें इस जोकर की प्रस्तुति से अलग ऊर्जा मिलती है। कई बार ये कतारबद्ध श्रद्धालुओं के पास जाकर अपने अंदाज से उनका मनोरंजन करते हैं जिससे श्रद्धालु अपनी थकान भूल जाते है।
उनका नाम पूछने पर बड़े ही अनोखे अंदाज में कहते हैं, “नाम-वाम में क्या रखा है, मैं भी बाबा का ही भक्त हूं और उनके सभी भक्तों का मनोरंजन करने आया हूं। बाबा के भक्तों का मनोरंजन करने से हंसाने से मुझे खुशी मिलती है।”
सं सूरज
वार्ता
image