Friday, Apr 19 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


देवघर और बासुकीनाथ धाम में कांवरियों का जनसैलाब

देवघर/दुमका 31 जुलाई (वार्ता) विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के पंद्रहवें दिन आज झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका के फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जनसैलाब उमड़ा।
मंदिर प्रबंधन समिति ने यहां बताया कि आज शाम पांच बजे तक बैद्यनाथ धाम में 82357 कांवरियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इनमें शीघ्र दर्शनम के माध्यम से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2800 रही। रात में मंदिर का पट बंद होने तक एक लाख से कांवरियों के जलाभिषेक करने की उम्मीद है।
वहीं, बाबा बासुकीनाथ धाम में 1.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की और बोल बम के जयकारों के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति ने यहां बताया कि प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीकनाथ धाम में बाबा नागेश द्वादश कामनालिंग महादेव पर जलार्पण कांउटर से 35314 और शीघ्र दर्शनम के तहत प्राप्त कूपन के माध्यम से 2176 समेत कुल 126879 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।
श्रावणी मेले के 15वें दिन मंदिर न्यास समिति को गोलक से 101760 और जलार्पण काउंटर से 21415 सहित विभिन्न स्रोतों से कुल 123175 रुपये नकद के अलावा द्रव्य के तौर पर 72 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। प्रबंधन समिति द्वारा तैयार 10 ग्राम के आठ और पांच ग्राम के 10 चांदी के सिक्के की बिक्री हुई।
सं सूरज
वार्ता
image