Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


धालभूमगढ़ हवाईअड्डे का निर्माण कार्य 18 माह में हो पूरा : रघुवर

रांची 01 अगस्त (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ में बन रहे हवाईअड्डे निर्माण कार्य अगले अठारह महीने में पूरा कर लिया जाना चाहिए।
श्री दास ने यहां कई परियोजनाओें की समीक्षा बैठक में कहा कि धालभूमगढ़ हवाईअड्डे का निर्माण अपने निर्धारित समयसीमा पर पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाये। उन्होंने कहा कि बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो इसकी सारी तैयारी निर्धारित समयसीमा में पूरी करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना पर कार्य शुरू होने से पहले वन विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता होती है। सभी विभागों को चाहिए कि समानांतर कार्रवाई करते हुए सभी क्षेत्र में अपना कार्य करें ताकि एक निर्धारित समयसीमा में कार्य शुरू हो और वह कार्य अपने निर्धारित प्राक्कलन और समय के अनुरूप पूरा हो सके।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. डी. के. तिवारी, अपर मुख्य सचिव वन इंदु शेखर चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण सचिव के. के. सोन, परिवहन सचिव प्रवीण टोप्पो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image