Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विनय कुमार चौबे बने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांची 02 अगस्त (वार्ता) झारखंड में सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को राज्य का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) बनाया गया है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधान एवं राजभाषा विभाग की आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की अधिसूचना के आलोक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव श्री चौबे को राज्य का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1999 बैच के अधिकारी श्री चौबे लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राज्य सरकार ने श्री चौबे के अलावा श्री राहुल शर्मा और श्री राहुल पुरवार के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा था लेकिन आयोग द्वारा श्री चौबे के नाम की मंजूरी दी गयी।
सूरज
वार्ता
image